कुशीनगर/खड्डा: स्वच्छ भारत का सपना हो रहा है अधूरा,पालीथीन कारोबारी शासन प्रशासन को दिखा रहे हैं ठेंगा

कुशीनगर/खड्डा: स्वच्छ भारत का सपना हो रहा है अधूरा,पालीथीन कारोबारी शासन प्रशासन को दिखा रहे हैं ठेंगा


सरकार के सख्त आदेश के बाद भी खुलेआम बिक रही है पालीथीन,सरकार के आदेश को दिखा रहे ठेंगा


शासन के सख्त आदेश के बाद खुलेआम बिक रही हैं चाइनीस पालीथीन


उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का नहीं हो रहा है पालन


प्रशासन चाइनीस पालीथीन माफियां को रोकने में विफल


स्वच्छ भारत का सपना हो रहा है अधूरा


पालीथीन माफिया शासन प्रशासन को दिखा रहे हैं ठेंगा




कुशीनगर/खड्डा: जनप कुशीनगर के तहसील अन्तर्गत उप नगर खड्डा में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद भी खड्डा में खुलेआम दुकानदार चाइनीज पालीथीन में मिट,मछली, इत्यादि समान खुलेयाम रख कर बेची जा रही है। शासन के सख्त आदेश के बाद भी चाइनीस पालीथीन पर रोक नहीं लग पा रही है।इस तरह उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही चाइनीस पालीथीन से आम जनमानस को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। तहसील क्षेत्र के व क्षेत्रों में पालीथीन पर सख्ती से रोक लगा दिया गया था लेकिन अब यह कारोबार फिर से फलने फूलने लगा है।अब प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाने पर काफी मुश्किल साबित हो रहा है क्या कारण है कि शासन के आदेश के बाद भी प्रशासन सख्ती से इन कारोबारियों पर कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही हैं इशारे तो कुछ और साबित कर रहा है सरकार के इतना सख्त आदेश होने के बाद भी चाइनीस पालीथीन कैसे इतना सक्रिय हो गया की शासन का आदेश का भी इनको डर नहीं हुआ क्या यह माफिया इसी तरह अपना कारोबार करते रहेंगे और स्वच्छता अभियान पर बनाए गए कानून पर पानी फिरता रहेगा यह एक जटिल समस्या का उद्देश्य दे रहा है। की शासन के आदेश का कोई मतलब नहीं है स्वच्छ भारत का सपना अब अधूरा सा साबित हो रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ