कुशीनगर: पुलिस द्वारा विभिन्न थाना पर तस्करो के ऊपर कि गयी कार्यवाही

कुशीनगर: पुलिस द्वारा विभिन्न थाना पर तस्करो के ऊपर कि गयी कार्यवाही


ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जाये जा रहे गोवंश पशु बरामद


थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा ट्रक नं0 युपी 21 सीएन 5480 से तस्करी कर ले जाये जा रहे 25 राशि गोवंश पशु बरामद कर 02 अभियुक्तों 1.शहाबुद्दीन पुत्र कालू सा0 नीरपडा थाना डोगट जिला बागपत, 2-मु0 नवाब पुत्र मु0 वसिम सा0 सधौली थाना मन्सूर पुर जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 181/19 धारा 3/5क/8 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 के अन्तर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1-ट्रक नं0 युपी 21 सीएन 5480
2- 25 राशि गोवंश पशु।


अवैध शराब बिक्री / परिवहन के विरुध्द की गयी कारवाई
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों 1-अभिषेक चौहान पुत्र रामजीत चौहान, 2-दीनानाथ चौहान पुत्र बाबुनन्दन चौहान, 3-रामा चौहान पुत्र बाबु नन्दन, 4-शम्भू चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान साकिनान सुबोधिया खुर्द थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर क्रमश: मु0अ0सं0- 166/19,167/19,168/19,169/19 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त सफदर अली पुत्र शहनवाज अली साकिन नवतन हर्दो खैरटिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 156/19 धारा- 376,511 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना हाटा पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्तों 1-धनेश यादव, 2-सदानन्द यादव पुत्रगण छेदी यादव, 3-छेदी यादव पुत्र सुन्दर यादव साकिनान घोरटप थाना हाटा जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 255/19 धारा- 498ए,323,504, 506, 307,354 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त विनय सिंह पुत्र स्व0 सुरेश सिंह साकिन बेंदुपार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 298/19 धारा- 325,304,352 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 16 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 198 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 47800।
2. वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी- (कुल-05 )
3. आबकारी अधिनियम में मु0-04, अभि-04 बरामदगी- 40 ली0 कच्ची शराब।
4. गो0 नि0 अधि0 में कार्यवाही मु0-01, अभि0-02, बरामदगी- ट्रक नं0 युपी 21 सीएन 5480, 25 राशि गोवंश पशु।


ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ