खड्डा.कुशीनगर: खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी द्वारा संजय हमदर्द के नेतृत्व चलाए गए अभियान का असर अब धरातल पर भी दिखना प्रारंभ हो गया है बुधवार की सुबह विकास खण्ड खड्डा के दरगौली में सफाई कर्मी ना होने से गांव में जगह जगह कूड़े का अम्बार लगा हुआ था।जिसको तत्काल संज्ञान में लेकर प्रधान पुत्र व मै भी सफाई कर्मी सफाईदार हूं कार्यक्रम के सेक्टर प्रभारी अमरनाथ पासवान ने अपने सहयोगियों के साथ पंचायत भवन प्रांगण में पहुँचकर सफाई अभियान चलाया तथा वहा पर लगे कूड़े के ढ़ेर को हटवाया।उपस्तिथ लोगो को संबोधित करते हुए अमरनाथ पासवान ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। जब हम स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे तो सफाइकर्मी भी अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझेंगे। कहा कि गंदगी संक्रामक बीमारियों को पैदा करती है। अपने घरों के आसपास गंदगी न होने दें और पड़ोसियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।इस मौके पर प्रमुख रूप से सोनू यादव,कपिलदेव पासवान,मनोज खरवार,पप्पू खरवार आदि दर्जनों युवा उपस्तिथ रहे।
0 टिप्पणियाँ