काल्पनिक पोटो
जनपद कुशीनगर थाना खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहां के कोटवा टोला बुधवार को देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता का शव घर में फन्दे से लटकता मिला ।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस महिला के पती को गिरफ्तार कर शव को कब्जे मे लिया वही विवाहिता के मायके वाले ससुरालियो पर मार डालने का आरोप लगा रहे हैं
बताते चलते है कि बिहार धनहा थाना अन्तर्गत ग्राम सभा दौनहा निवासी मैनेजर मध्यदेशीया की पुत्री रीमा की शादी लगभग 3 वर्ष पुर्व खड्डा थाना अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहा के कोटवा टोला के निवासी शम्भू के पुत्र लौटन से हुई थी शादी के एक वर्ष बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहा सुनी शुरू हो गयी थी ग्रामीणों के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया कि छः माह पुर्व दोनों अलग हो गये थे । बाद किसी तरह रीमा ससुराल आई बुधवार की शाम फिर दोनों के बिच बिवाद हुआ । कुछ ही देर बाद रीमा की लाश फंदे से लटकती मिली । इसकी सुचना पर पहुचे एस ओ संजय कुमार सिंह ने मृतक के पति लौटन को हिरासत में ले लिया एसो ने बताया कि मृतक के पति को हिरासत मे ले लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ