पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा व रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा व रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारायण मिश्र द्वारा आज दिनांक 14-07-2019 को पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। गोष्ठी का प्रारम्भ जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों के सैनिक सम्मेलन से किया गया। जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तथा सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्याए बताई गयी, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।


अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

1- अनावरण हेतु शेष अभियोगों का शीघ्र अनावरण किया जाये।
2 - गौ तस्करी / गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए पूर्णतया प्रतिबन्धित कर प्रभावी कार्यवाही किया जाये।

3 - अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री/परिवहन, करनें वालों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही किया जाये।

4- हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पुर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


5- एण्टी रोमियों स्क्वाड द्वारा कालेज एंव विद्यालय के आस-पास शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाये।


6- टॉप टेन /टॉप फाइप में चिन्हित अपराधियों व 05 वर्षीय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाये।


7- थानों मे पड़े मालों का निस्तारण किया जाय। लावारिस, लादावा, केस प्रापर्टी, आर0टी0ओ0 द्वारा दाखिल वाहनों का नियमानुसार निस्तारण किया जाये ।


8- मा0 न्यायालय में गवाहों की शत-प्रतिशत उपस्थिति कराकर गवाही दर्ज करायी जाये तथा मुकदमों में पैरवी कर अधिक से अधिक मामलों में अपराधियों को सजा दिलवायी जाय।

9- विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मालों के निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रर्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने व साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित / वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने व निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम व रासुका के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिया गया ।


10- पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये।

11 - बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान/सड़क सुरक्षा अभियान/पैदल गस्त/एण्टीरोमियों स्कवायड की कार्यवाही प्रभावी तरीके से की जाये।


12 - आगामी त्यौहार श्रावण मास व अन्य त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करानें हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव बंशवाल, क्षेत्राधिकारी सदर श्री नीतेश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया श्री रामदास, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री नवीन कुमार नायक, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-100, प्रभारी यातायात, प्रभारी एण्टी रोमियों स्क्वायड, रीडर व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे पैरोकार को किया गया सम्मानित पुलिस लाइन्स सभागार में मुख्य आरक्षी संतशरण थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को थानें के मुकदमों की प्रभावी पैरवी करनें के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारायण मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्य आरक्षी संतशरण द्वारा मु0नं0- 75/16, मु0अ0सं0- 1104/15 धारा- 307 भादवि बनाम अलाउध्दीन की कुशल पैरवी की गयी। जिसमें अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा 07 वर्ष की कठोर कारावास व 10 हजार रूपये के आर्थिक दण्ड से दंडित किया गया।जिससे अपराधियों में भय उत्पन्न होनें के साथ-साथ जनपदीय पुलिस की छवि भी गौरवान्वित हुई है।


थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटियों क्रमशः


01- ओमप्रकाश पुत्र रामजीवन पटेल 02- महेन्द्र नन्दलाल चौहान सा0- अजीजनगर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को संबन्धित मु0नं0-109/14 धारा- 394/41/411/419/420/467/468 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त 01 अन्य वारंटी को सम्बन्धित मु0नं0- 18/17 धारा- 363/366 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी हरिकांत पुत्र झींगुर सा0- धुरिया मोतीपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर को संबन्धित मु0नं0-1830/18 धारा-419/420/252/504/506 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रहा है जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 17 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 4000।


2- वारंटीयो की गिरफ्तारी-।


ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट..


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ