Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

शराबी पति ने पत्नी की पीटकर कर की हत्या


कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव लखिमा में शराबी पति ने पत्नी की पीटकर हत्या कर दी। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामवासी रामू यादव शराब पीकर पत्नी को प्राय: मारता-पीटता था। दोपहर में भी उसने पत्नी विमला (35) की पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।


वह अपने मायके लूसी, थाना पिपराइच, जिला गोरखपुर के लिए पैदल ही जाने लगी। गांव के बाहर नशेड़ी पति, अपने पत्नी को मनाने पहुंचा और फ‍िर वहां भी मारा पीटा। इसके बाद विमला अचेत होकर गिर पड़ी। ग्रामीण किसी तरह उसे पकड़ी चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल पर ले गए, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर बता मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन पति उसे मेडिकल कॉलेज नहीं ले गया। घायल विमला ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष केके राणा ने कहा कि मायके पक्ष की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


 


Post a Comment

0 Comments