मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संवेदनशील वायरल वीडियो को लेकर भी सतर्क रहें और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलों में भी सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग एक टीम के माध्यम से कराएं।मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग में बकरीद पर्व को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि सावन का अंतिम सोमवार 12 अगस्त को ही है। इसलिए विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। विधि व्यवस्था को लेकर थाना, अनुमंडल और जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक अवश्य सुनिश्चित करायी जाए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया कि वे शनिवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर वस्तु स्थिति की समीक्षा करें। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक जेएस गंगवार, जितेन्द्र कुमार एवं अमित कुमार उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ