नक्सलियों को यह सबक सिखाएगी केंद्र सरकार,शाह ने बनाया ये एक्शन प्लान

नक्सलियों को यह सबक सिखाएगी केंद्र सरकार,शाह ने बनाया ये एक्शन प्लान

                  


नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ गृहमंत्री अमित शाह 26 अगस्त को बैठक करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में पत्र भेजे जाने के बाद डीजीपी कमलनयन चौबे ने सोमवार को राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ नक्सल अभियान व गतिविधियों की समीक्षा की। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में नक्सल समीक्षा बैठक के दौरान स्पेशल ब्रांच एडीजी अजय कुमार सिंह, सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता, आईजी अभियान अशीष बत्रा, स्पेशल ब्रांच के एसपी नक्सल धनंजय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे। 


नक्सल अभियान व बलों की तैनाती की जानकारी ली


बैठक के दौरान डीजीपी ने राज्यभर में चल रहे नक्सल अभियान, नक्सल अभियान में लगे बलों की जानकारी ली। वहीं नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में चल रही विकास योजनाओं, केंद्रीय राशि के उपयोग की अपडेट जानकारी ली। राज्य में नक्सलियों के गतिविधि, बड़े नक्सलियों के क्षेत्रवार सक्रियता को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक के दौरान बड़े नक्सलियों पर दर्ज केस की स्टेट्स रिपोर्ट, कार्रवाई, संपत्ति जब्ती को लेकर चल रही कार्रवाई की भी जानकारी डीजीपी ने ली।


सीएम, मुख्य सचिव व डीजीपी होंगे बैठक में शामिल


26 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्रालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्य सचिव डीके त्रिपाठी, डीजीपी कमलनयन चौबे शामिल होंगे। बैठक में यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, केरल, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व डीजीपी को भी बुलाया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ