गोरखपुर: बारिश में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करते दिखे एसपी ट्रैफिक

गोरखपुर: बारिश में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करते दिखे एसपी ट्रैफिक

गोरखपुर : लगातार हो रही बारिश में अक्सर लोग खुद को बचाते हुए नज़र आते है या फिर अपने आफिस या घर पर आराम फरमाते हुए नज़र आते है लेकिन गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा झमाझम बारिश में भी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरुस्त करने के लिए सड़कों पर नज़र आये आज काली मंदिर तिराहा के पास बारिश की वजस से कुछ देर के लिए गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थी और लोग बारिश में फसे थे एस पी ट्रैफिक को जैसे ही सूचना मिली भीगते हुए फौरन वहाँ पहुच गए। एसपी ट्रैफिक करीब 1 घण्टे से ज़्यादा सड़क पर भीग कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया इस बीच एक सीओ साहब जिनकी गाड़ी का नंबर UP 70 AG 3737 यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करते हुए आगे बेतरतीब तरीके से निकल रहे थे एसपी ट्रैफिक ने दौड़ कर सीओ साहब के वाहन को रोका और नीचे उतरने के लिए बोला सीओ साहब गाड़ी से उतरे और एसपी ट्राफिक ने उनको सड़क पर ही यातायात का पूरा पाठ पढ़ाया और ये भी कहा कि अगर आप अधिकारी होकर नियम का पालन नही करेंगे तो जनता के बीच गलत संदेश जाएगा इस लिए चाहे जितनी भी भीड़ हो आप हमेशा यातायात नियम का पालन करते हुए ही वाहन चलाये नियम कानून सबके लिए बराबर है बीच सड़क पर लोग एसपी  ट्रैफिक की सीओ साहब की पाठशाला से बहुत खुश हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ