कुशीनगर में प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना, वृद्वावस्था पेंशन योजना की गयी शुरुवात 

कुशीनगर में प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना, वृद्वावस्था पेंशन योजना की गयी शुरुवात 


कुशीनगर जनपद के जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार सिंह ने कृषकों के कल्याणार्थ योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसान कल्याण मंत्रायलय भारत सरकार द्वारा लधु एवं सीमान्त कृषकों के लिए प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना (पीएम केएमवाई) वृद्वावस्था पेंशन योजना 09 अगस्त 2019 से प्रारम्भ की गयी है। जनपद के लघु एवं सीमान्त कृषकों को सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने एवं वृद्वावस्था में उनकी आजीविका को साधन उपलब्ध कराये जाने के उददेश्य से स्वैच्छिक रूप से पुरूष और स्त्री दोनो के लिए 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर तीन हजार रूपये की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन योजना के रूप में प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना (पीएम केएमवाई) लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह एक स्वैच्छिक एव ंअंशदायी पेंशन स्कीम है और इसमेें शामिल होने की आयु 18 से 40 वर्ष है। जिसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के किसानों के लिए प्रविष्टि की आयु के आधार पर मासिक अंशदान की राशि रूपये 55 से 200 प्रतिमाह होगी। योजना के अन्तर्गत पात्र कृषकों के पंजीकरण की कार्यवाही विकास खण्ड मुख्यालय पर कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से सुनिश्चित होगी। उन्होंने आह्वान किया है कि कृषक बन्धु अपना पंजीकरण कराते हुए इसका लाभ उठायें    


उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु वाले प्रतिमाह 55 रु0 मासिक योगदान देंगें जिसमे सरकार द्वारा भी 55  रु0 योगदान दिया जाएगा, इस प्रकार  सदस्य के खाते में प्रतिमाह 110 रु0  60 वर्ष की आयु तक जमा होंगे, इसी प्रकार 19 वर्ष की आयु वाले  58 रु0 प्रतिमाह,20 वर्ष वाले 61 रु0, 21 वर्ष वाले 64 रु0, 22 वर्ष वाले 68 रु0, 23 वाले 72 रु0, 24 वर्ष वाले 76 रु0, 25 वर्ष वाले 80 रु0, 26 वर्ष वाले 85 रु0, 27 वर्ष वाले 90 रु0, 28 वर्ष वाले 95 रु0, 29 वर्ष वाले 100 रु0, 30 वर्ष वाले 105 रु0, 31वर्ष वाले 110 रु0, 32 वर्ष वाले 120 रु0, 33 वर्ष वाले 130 रु0, 34 वर्ष वाले 140 रु0, 35 वर्ष वाले 150 रु0, 36 वर्ष वाले 160 रु0, 37 वर्ष वाले 170 रु0, 38 वर्ष वाले 180 रु0, 39 वर्ष वाले 190 रु0, व 40 वर्ष की आयु वाले को प्रतिमाह 200 रु0 प्रतिमाह योगदान राशि निर्धारित की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ