पोषण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सत्यनगर में पोषण मेले का किया गया आयोजन

पोषण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सत्यनगर में पोषण मेले का किया गया आयोजन


सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत् पोषण माह के अंतर्गत 23 सितम्बर 2019 को भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सत्यनगर में पोषण मेले का आयोजन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। आयोजित पोषण मेले में स्थानीय नागरिकों के द्वारा 13 कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया। इन कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त एवं पोषक वर्धक आहार उपलब्ध कराया जावेगा जिससे वे जल्द से जल्द सुपोषित हो सकें। इस आयोजन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं विकास विभाग के द्वारा पोषण अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया गया साथ ही 1000 सुनहरे दिवस की अवधारणा से जनसमूह को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त सूरजपुर के ग्राम पंचायत कंदरई में शिशुवती महिला एवं कुपोषित बच्चों को पोषण थैली का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिलें मंे पोषण अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती अभिलाषा बेहार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, स्वस्थ्य भारत प्रेरक सूरजपुर, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ