गाँधी जयंती पर पालीथीन मुक्त कुशीनगर हेतु आकांक्षा समिति ने किया आवाहन

गाँधी जयंती पर पालीथीन मुक्त कुशीनगर हेतु आकांक्षा समिति ने किया आवाहन


आज आकांक्षा समिति के आह्वान पर श्रीमती ममता सिंह के नेतृत्व में गाँधी तिराहे के पार्क में बृहद कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पालीथीन मुक्त कुशीनगर पर गंभीर पहल नगर के विद्यालयों एवं आकांक्षा समिति द्वारा किया गया।कार्यक्रम से पूर्व रियल पैराडाइज स्कूल द्वारा रामकोला रोड पर जागरूकता रैली निकाली गई जिसको प्रधानाचार्या डॉ सुनीता पांडेय ने झंडी दिखाकर किया इसी क्रम में सिस्टर निवेदिता स्कूल से जागरूकता रैली तिलक चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंची जिसको प्रधानाचार्या श्रीमती रमा खेतान ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।दोनो स्कूल के बच्चे सुभाष चौक से एक समूह में गाँधी पार्क पहुँचे।इस रैली में बच्चों ने "प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ" "स्वच्छ राष्ट्र बनाना है ,घर घर से प्लास्टिक हटाना है" से नगर को जागरूक किये।यहां रियल पैराडाइज की शिक्षिकाओ ने प्लास्टिक मुक्ति पर मनमोहक गीत सुनाया तो वहीं सिस्टर निवेदिता के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के सुन्दर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्लास्टिक मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया।
गांधी पार्क में आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता सिंह ने गाँधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया इस अवसर पर श्रीमती ममता सिंह ने कहा कि यदि आज महात्मा गाँधी जी जीवित होते तो निश्चित रूप से प्लास्टिक मुक्ति हेतु सत्याग्रह शुरू कर दिए होते और आज उसी क्रांति की आवश्यकता है भी।इस अवसर पर उन्होंने आकांक्षा समिति द्वारा निर्मित कराए गए कपड़े के झोलों का वितरण भी करवायीं और प्रेरित भी की कि सभी लोग जब भी बाजार जाए अपने साथ ये झोला लेकर चलें।इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका बबिता सिंह, महिला थाना प्रभारी श्रीमती बिभा पांडेय,रियल पैराडाइज की प्रधानाचार्या डॉ सुनीता पांडेय ,सिस्टर निवेदिता की प्रधानाचार्या श्रीमती रमा खेतान,मारवाड़ी चेतना शाखा की अध्यक्ष मीनू जिंदल,मधु सर्राफ आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नंदू मिश्र ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ