गोरखपुर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 150 फरियाद

गोरखपुर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 150 फरियाद


अयोध्या में दीपोत्सव का रिकार्ड बना वनटागियों के साथ दीपावली मना सामाजिक को समरसता का संदेश देने गोरखपुर आए मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में प्रवास कर रहे हैं। दीपावली के अगले दिन जब लोग परूआ मनाते हुए घरों में आराम कर रहे थे, सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर गोवर्धन पूजन का भी लोगों को हार्दिक बधाई दी। 
गोरखपुर और आसपास के जिलों से तकरीबन 150 की संख्या में पहुंचे फरियादियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू सेवाश्रम में मुलाकात की। उन्होंने एक-एक लोगों के बात सुनी और उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी हिदायत भी दी। जनता दर्शन कार्यक्रम तकरीबन 1.15 घंटा चला। जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, कैम्प कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे। 
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की श्रीनाथ जी की पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह श्रीनाथ जी गुरु गोरखनाथ का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से पूजा की। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर परिसर कर भ्रमण किया। उसके बाद गोशाला में तकरीबन 30 मिनट का वक्त गुजारा। गायों को गुड़चना खिलाने के साथ ही गोशाला की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। गोशाला के सेवादारों से भी बात की और उन्हें गो वंश का ठीक से ध्यान रखने की हिदायत दी। 
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के लोगों के साथ की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के लोगों के साथ भी मंदिर परिसर में मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा परिषद के विभिन्न संस्थानों की गतिविधियों से भी मुख्यमंत्री अवगत हुए। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक सीएम गोरखनाथ मंदिर में ही प्रवास करेंगे। मंगलवार को उनके लखनऊ प्रस्थान का कार्यक्रम है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ