कांग्रेस की नई रणनीति, युवा और नए चेहरों पर लगाया दांव

कांग्रेस की नई रणनीति, युवा और नए चेहरों पर लगाया दांव

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। पार्टी ने दोनों राज्यों में 70 से अधिक युवा व नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने उन सीटों पर नए चेहरों को ज्यादा तरजीह दी है, जहां मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक या वरिष्ठ नेता पार्टी का साथ छोड़ गए हैं।


यह भी पढ़ें :युद्ध में घायल हुए सैनिकों को अब मिलेंगे 8 लाख रुपए


महाराष्ट्र कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव में करीब 55 नए चेहरों को टिकट दिया है। इनमें से कई नए चेहरे राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, पर वे  पहली बार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


यह भी पढ़ें :शिवपाल यादव ने सपा में विलय और मुलायम सिंह यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, भाजपा सरकार पर भी बोला हमला


पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के तीसरे बेटे धीरज देशमुख का नाम भी इनमें शामिल हैं। वह लातूर सीट से चुनाव मैदान में हैं। हरियाणा में भी कांग्रेस ने करीब 17 नए चेहरों को मौका दिया है। इनमें से कुछेक का ताल्लुक राजनीतिक परिवारों से हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ