कुशीनगर: मंडलायुक्त ने मेले के दिन शराब की दुकानें बंद कराने की सख्त दी हिदायत 

कुशीनगर: मंडलायुक्त ने मेले के दिन शराब की दुकानें बंद कराने की सख्त दी हिदायत 

कुशीनगर : दुर्गा पूजा/दशहरा को लेकर शुक्रवार की रात होटल पथिक निवास में आयुक्त जयंत नार्लीकर की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, साफ-सफाई आदि को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया।


यह भी पढ़ें :केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में जलभराव को लेकर किया नया ट्वीट कहा मैं बिहार NDA की तरफ से क्षमा मांगता हूं


मंडलायुक्त ने मेले के दिन शराब की दुकानें बंद कराने की सख्त हिदायत दी। शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया। एसडीएम और सीओ को निर्देश दिया गया कि वे ला एंड आर्डर के ²ष्टिगत भ्रमण/गश्त पर विशेष ध्यान दें। डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय, एएसपी गौरव बंशवाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ