पत्रकार की हुई हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दो उपनिरीक्षकों सहित दो कांस्टेबल को लापरवाही के मामले में निलंबित के तहत की कार्रवाई 

पत्रकार की हुई हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दो उपनिरीक्षकों सहित दो कांस्टेबल को लापरवाही के मामले में निलंबित के तहत की कार्रवाई 

कुशीनगर : हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकटिया निवासी एक पत्रकार की हुई हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दो उपनिरीक्षकों सहित दो कांस्टेबल को लापरवाही के मामले में निलंबन के तहत कार्रवाई की है। गत दिनों पत्रकार व शिक्षक राधेश्याम शर्मा की गला रेत निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे आक्रोशित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संघ की जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया था, साथ ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रकारों ने ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि पत्रकार के हत्या के मामले में कुछ पुलिसकर्मी भी दोषी है उनके खिलाफ कारवाही नहीं सुनिश्चित की गई तो वह आंदोलन के रास्ते पर चलने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पत्रकारों का आक्रोशित रुख देकर पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है ।ज्ञातव्य हो कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने थाना हाटा के सिकटिया गांव निवासी राधेश्याम शर्मा की हुयी हत्या की घटना के सम्बन्ध में पूर्व के विवाद में थाना हाटा पर नियुक्त बीट उ0नि0 अनिल कुमार व उ0नि0 रवीन्द्र यादव को निरोधात्मक कार्यवाही नहीं किये जानें तथा कां0 राजीव कुशवाहा व कां0 सोहित कुमार को बीट सूचना अंकित न कराये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ