वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुन रहे थे कि उसी समय एक व्यक्ति एसएसपी महोदय के समक्ष उपस्थित हुआ जिसने अपना नाम अशोक वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा बताते हुए कहा कि साहब मै बहुत गरीब एवं आर्थिक स्थित से कमजोर हूॅ तथा कई वर्ष पूर्व मेरी आँखे तेजाब गिरने के कारण खराब हो गयी थी जिनका इलाज कराने हेतु मेरे पास पैसे नही है इसलिए मुझे पैसो की बहुत आवश्यकता है एवं मेरी आर्थिक मदद की जाए। इतना सुनते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अपनी तरफ से उस व्यक्ति को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। उक्त व्यक्ति अशोक वर्मा द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कर भावपूर्ण हृदय से आभार व्यक्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद देते हुए अपने गन्तव्य को चला गया।
0 टिप्पणियाँ