पुलिस अधीक्षक ने कमजोर व्यक्ति को नकद 5,000 रुपये की सहायता प्रदान कर की मानवता की मिशाल पेश

पुलिस अधीक्षक ने कमजोर व्यक्ति को नकद 5,000 रुपये की सहायता प्रदान कर की मानवता की मिशाल पेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुन रहे थे कि उसी समय एक व्यक्ति एसएसपी महोदय के समक्ष उपस्थित हुआ जिसने अपना नाम अशोक वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा बताते हुए कहा कि साहब मै बहुत गरीब एवं आर्थिक स्थित से कमजोर हूॅ तथा कई वर्ष पूर्व मेरी आँखे तेजाब गिरने के कारण खराब हो गयी थी जिनका इलाज कराने हेतु मेरे पास पैसे नही है इसलिए मुझे पैसो की बहुत आवश्यकता है एवं मेरी आर्थिक मदद की जाए। इतना सुनते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अपनी तरफ से उस व्यक्ति को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। उक्त व्यक्ति अशोक वर्मा द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कर भावपूर्ण हृदय से आभार व्यक्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद देते हुए अपने गन्तव्य को चला गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ