आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा सहायिकाओं ने विकास भवन गेट पर किया जोरदार प्रदर्शन कर की नारेबाजी 

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा सहायिकाओं ने विकास भवन गेट पर किया जोरदार प्रदर्शन कर की नारेबाजी 


आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने गुरुवार को पूर्वाह्न आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा सहायिकाओं ने विकास भवन गेट पर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आंदोलनकारी कार्यकर्त्री व सहायिकाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रही थी।


संगठन के मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने संगठन को सूचना दी कि जिला कार्यक्रम अधिकारी उनसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक से की। कार्रवाई न होने पर  16 नवंबर को आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।


इस बीच 27 नवंबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग के व्हाट्सएप पर संगठन के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया, लेकिन संगठन के पदाधिकारियों ने यह कहकर वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया कि यह वार्ता प्रस्तावित आंदोलन को प्रभावित करने की साजिश के तहत बुलाई गई है। वार्ता का प्रस्ताव ठुकराने के बाद गुरुवार को कार्यकर्त्रियों तथा सहायिकाओं ने विकास भवन गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में सावित्री देवी, किरण पाठक संगीता देवी, विनीता, रूपा आदि  बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व सहायिका मौजूद रहीं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ