अयोध्या मामले पर मदरसा प्रबंधकों ने प्रशासन को आपसी सौहार्द्र बनाये रखने के लिए सहयोग करने का दिया भरोसा 

अयोध्या मामले पर मदरसा प्रबंधकों ने प्रशासन को आपसी सौहार्द्र बनाये रखने के लिए सहयोग करने का दिया भरोसा 


अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के आने वाले फैसले के मद्देनजर दारुल उलूम समेत सभी मदरसा प्रबंधकों ने जिला प्रशासन को आपसी सौहार्द्र बनाये रखने के लिए सहयोग करने का भरोसा दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद पहुंचकर दारूल उलूम और अन्य मदरसों के प्रबंधकों के साथ बैठक की।


बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आज दारूल उलूम समेत सभी मदरसा संचालकों के साथ उन्होंने बैठक की। इस दौरान सभी मदरसा प्रबंधकों ने भरोसा दिया कि कानून व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग दिया जायेगा और सभी लोग आपसी भाइचारा और सौहार्द्र बनाए रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली सभी तरह की अफवाहों से पूरी तरह बचने का काम किया जाए।


उन्होंने बताया कि बैठक में दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, मौलाना अब्दुल खालिक संभली और देवबंद के अन्य मदरसों के मोहतमिम मौजूद रहे। बैठक में आने वाले समय में जो भी संभावनाएं हैं, उसको लेकर काफी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सभी की तरफ से उन्हें भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने और उसमें सहयोग करने की अपील की। सभी मदरसा प्रबंधकों ने उन्हें भरोसा दिया कि वह नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।


दूसरी ओर देवबंद पुलिस ने कस्बे में लोगों से अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कस्बावासियों ने पुलिस को भरोसा दिया कि वह शांति बनाए रखने का काम करेंगे और इसमें पुलिस का सहयोग भी करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ