अयोध्या फैसले के बाद राज्य में अपराधों में कमी आई :उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

अयोध्या फैसले के बाद राज्य में अपराधों में कमी आई :उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अयोध्या फैसले के बाद राज्य में अपराधों में कमी आई है और यह सब सरकार की तैयारी की वजह से मुमकिन हुआ है।डिप्टी सीएम ने कहा कि राम मंदिर पर फैसला आने से पहले पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की थी। इस कारण न केवल अपराधों में कमी दर्ज की गई, बल्कि फैसले वाले दिन किसी जिले में कोई बड़ी आपराधिक घटना भी नहीं घटी। उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी ऐसी कोशिश करेगी कि प्रदेश में अपराध की घटनाएं कम हो। इसके लिए यूपी पुलिस अपराध नियंत्रण की दिशा में भी काम कर रही है।


खबरों के मुताबिक, अयोध्या फैसले वाले दिन 9 नवंबर को यूपी में हत्या, लूट, डकैती और रेप समेत कोई भी गंभीर आपराधिक वारदात नहीं हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ