बीच सड़क पर छात्रों के दो गुटों के बीच ईंट-पत्थर चले, जिसमें दो छात्र घायल

बीच सड़क पर छात्रों के दो गुटों के बीच ईंट-पत्थर चले, जिसमें दो छात्र घायल


महराजगंज के निचलौल कस्बे के राष्ट्रीय इंटरमीडियट कॉलेज बाली के छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद मामूली सी बात को लेकर बीच सड़क पर ही एक दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर छात्रों के दोनों गुटों के बीच ईंट-पत्थर चले, जिसमें दो छात्र घायल हो गए। 


मामले की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कुछ अध्यापकों के समझाने-बुझाने के बाद दोनों गुटों के छात्र किसी तरह शांत हुए। वहीं अध्यापकों ने दोनों घायल छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया।  बीच सड़क पर छात्रों के इस हंगामे से करीब आधे घंटे तक राहगीर परेशान रहे।


इस मामले में घायल युवकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए गए तहरीर में घायल छात्र अमन वर्मा (17) व नियाजु अंसारी (15) ने कहा है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों एक साथ घर के लिए लौट रहे थे। 


इसी बीच विद्यालय के सामने गांव ओबरी के छात्र और उसके साथी के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। छात्रों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने अपने पिता व सहयोगी साथियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।


इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रों द्वारा तहरीर मिली है। जिसके मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर छात्र करन व उसके पिता सहित करीब आधा दर्जन साथियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ