चोरी की मोटरसाइकिल दोपहिया वाहन बरामद कर दो शातिर बाल अपचारी की हुई गिरफ्तारी

चोरी की मोटरसाइकिल दोपहिया वाहन बरामद कर दो शातिर बाल अपचारी की हुई गिरफ्तारी


ललितपुर: जनपद ललितपुर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।  कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी व दो मोटरसाइकिल कुल 3 दोपहिया वाहन बरामद किया तथा दो शातिर बाल अपचारी की गिरफ्तारी की । 


बरामद दो पहिया वाहन का विवरण


1- स्कूटी एक्टिवा काले रंग की नंबर यूपी 94 एम 4214 है।


2- मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नंबर यूपी 94 ई 0265 काला नीला रंग 


3- मोटरसाइकिल नंबर एमपी 38 एमएच 8426 हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला सिलेटी 


बाल अपचारी का विवरण


1- शिवम सोनी उम्र करीब 16 वर्ष पुत्र विजय सोनी निवासी चौबिया ना थाना कोतवाली ललितपुर ।


2- प्रिंस सोनी उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र प्रशांत सोनी निवासी चौबिया ना थाना कोतवाली ललितपुर।


गिरफ्तार करने वाली टीम


 1.एसआई दिनेश कोरियर प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर


2. कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह चौकी सिविल लाइन कोतवाली ललितपुर 


3.कांस्टेबल अश्वनी कुमार चेतक-4 सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ