डीजे बजाने को लेकर घराती व बराती में हुई मारपीट, घटना में बराती पक्ष से एक दर्जन लोग हुए घायल, दुल्हे के मामा की मौत

डीजे बजाने को लेकर घराती व बराती में हुई मारपीट, घटना में बराती पक्ष से एक दर्जन लोग हुए घायल, दुल्हे के मामा की मौत


बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर ग्राम पंचायत के सतहका में गुरुवार की रात अगुवानी के दौरान डीजे बजाने को लेकर घराती व बराती के कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में बराती पक्ष से एक दर्जन लोग घायल हो गए। दुल्हे के मामा की मौत हो गई है।


मामूल बात पर शुरू हुई कहासुनी


गुरुवार को दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर के सतहका गांव निवासी मोतीलाल के घर बरात आई थी मोतीलाल की बड़ी बेटी कंचना की शादी कलवारी थाना क्षेत्र के माझा कला गांव निवासी बीर बहादुर पुत्र रामसुभग से तय हुई थी। बरात में अगवानी के समय डीजे बजाने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, कहासुनी बढ़ते बढ़ते बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा स्थल तक जा पहुंची जिसके बाद बाराती और घराती दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।


वाहनों के शीशे तोड़े


हंगामा शुरू होने के बाद घरातियों ने जेनरेटर बंद कर बरात में आई ग्यारह गाड़ियों में नौ के शीशे तोड़ डाले और बरात में आए लोगों पर जमकर लाठी डंडा ईट से प्रहार किया। बरातियों में राम जन्म, लाल बहादुर, बालकराम निशाद, रक्षा राम, बाबूराम, हरिश्चंद्र, दूल्हे के पिता राम सुभग, राम करन, राम भवन, गौतम प्रसाद आदि घायल हो गए।


दूल्‍हे को भी आईं चोटें


दूल्हा बीर बहादुर निषाद को भी गम्भीर चोटें आई। दूल्हे के मामा फिरतू गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मनन्द गौड़ ने बताया कि गांव से करीब आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बैरंग लौटी बरात


मारपीट के बाद शादी स्थगित कर दी गई। बरात भी लौट गई। दूल्हा-दुल्हन समेत दोनों परिवार के सदस्य दुबौलिया थाने पर शव का इंतजार कर रहे हैं। दोनों परिवार शादी करने पर राजी है। शीघ्र दिन तय कर शादी करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ