हाई स्कूल में पढ़ाने वाली एक शादीशुदा महिला टीचर ने अपने छात्र से क्लासरूम में ही संबंध बनाए थे. इसके अलावा 28 साल की टीचर ओलिविया सोन्धेम छात्र को लेकर अपने घर और पार्क में भी गई थी. ये मामला वॉशिंगटन के एवरेट का है. कोर्ट ने इसी हफ्ते ओलिविया को एक साल जेल की सजा सुनाई है. ओलिविया को 2016 में गिरफ्तार किया गया था।पहली बार टीचर ने छात्र से तब संबंध बनाए थे जब पीड़ित 16 साल का था. बाद में ओलिविया ने छात्र से यह कहते हुए संबंध तोड़ लिया कि उसे अपनी शादीशुदा लाइफ पर फोकस करना है. हालांकि, बाद में ओलिविया का अपने पति से भी तलाक हो गया. अन्य छात्रों के साथ ओलिविया के रिश्ते को लेकर भी जांच की गई थी, लेकिन अन्य मामलों में आरोप तय नहीं किए गए ।कोर्ट ने ओलिविया को पीड़ित छात्र से संपर्क करने पर और सजा के बाद बच्चों से जुड़ी किसी जगह पर काम करने पर भी रोक लगा दी. वॉशिंगटन में सहमति से सेक्स की उम्र सीमा 16 साल है. लेकिन टीचर या फिर पोजिशन ऑफ ट्रस्ट वाले व्यक्ति के लिए सख्त नियम हैं.ओलिविया ने कोर्ट में माना था कि उन्होंने अपने पति को धोखा दिया. महिला ने कहा था कि जो क्षति उसने पहुंचाई है उसके लिए कोई भी शब्द क्षतिपूर्ति नहीं कर सकता. मामले का खुलासा होने के बाद महिला ने टीचिंग छोड़कर कई अन्य पेशे में काम किया था।
0 टिप्पणियाँ