जलजमाव के बाद मुख्यमंत्री ने लगातार जलजमाव क्षेत्रों का लिया जायजा, अधिकारियों को किया अलर्ट 

जलजमाव के बाद मुख्यमंत्री ने लगातार जलजमाव क्षेत्रों का लिया जायजा, अधिकारियों को किया अलर्ट 

बिहार: जलजमाव को लेकर फजीहत झेल चुकी नीतीश सरकार फिलहाल एक्शन में है. नालों के अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और अब नालों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके भी इस बार भारी जलजमाव से ग्रस्त थे. जिसको लेकर नीतीश कुमार को लगातार जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव के बाद मुख्यमंत्री ने लगातार जलजमाव क्षेत्रों का जायजा लिया और अधिकारियों को अलर्ट कर दिया.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के आक्रोश को देखते हुए कदम उठाया. सीएम ने जलजमाव के हालात की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए. जिसके बाद पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सम्पतचक अंचल, फुलवारीशरीफ अंचल और दानापुर अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान सम्पतचक अंचल के बादशाही नालों पर अतिक्रमित 5 मंजिला मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया. इस अभियान में कुल 55 अतिक्रमण हटाए गए, 4 अस्थाई और 5 बहुमंजिला मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया.


वहीं फुलवारीशरीफ अंचल के मौजा पकड़ी के एतवारपुर में 12 स्थाई बहुमंजिला पक्का मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया. ऐसे मकानों को पूर्ण रूप से तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन और पोकलेन अतिक्रमित मकान तक पहुंचाने का रास्ता बनाया जा रहा है. आज तक यहां कुल 32 अतिक्रमण हटाए गए हैं जिसमें 12 स्थाई बहुमंजिला अतिक्रमित मकान को तोड़ा गया साथ ही 8 अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया और 12 बहुमंजिला मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया.


पटना सदर अंचल के नन्दलाल छपरा में बादशाही नाला पर भी आज तक 35 अतिक्रमण हटाए गए हैं. जिसमें 21 स्थाई अतिक्रमण और 14 अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है. दानापुर अंचल के अंतर्गत आर के पुरम में भी 1 स्थाई बहुमंजिला पक्के मकान को आंशिक रूप से और 6 अस्थाई अतिक्रमण को तोड़ा गया. वहीं दानापुर अंचल में अब तक अतिक्रमित मकानों की कुल संख्या 76 है. आज तक कुल 76 अतिक्रमण हटाया गया जिसमें 37 स्थाई बहुमंजिला अतिक्रमित मकान तोड़ा गया साथ ही 39 अस्थाई को निर्देश दिया कि बादशाही नाले से अतिक्रमण हटाए जाने पर नालों की सफाई की जाए ताकि नालों में पानी का प्रवाह बना रहे.


सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी


बादशाही नालों पर फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा न हो इसलिए सरकार सभी नालों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगी ताकि अतिक्रमणकारियों को नालों पर अतिक्रमण करने का मौका दोबारा न मिल सके. जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि जिस तरह से पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी, उस पर सरकार बेहद गंभीर है. साथ-साथ जलजमाव की स्थिति दोबारा पैदा न हो इसकी तैयारी की जा रही है. कई जगह बड़े-बड़े नालों की सफाई की शुरुआत की गई और कई जगह जहां पानी की निकासी में नालों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बाधा डाली जा रही है उसे दुरुस्त किया जा रहा है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ