जनपद कुशीनगर के गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर स्थित खड्डा स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने 100 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ बिहार निवासी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्जकर जीआरपी ने उसे जेल भेज दिया। जीआरपी की पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि द्धारा शराब तस्करों के विरुद्ध ट्रेन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी दरोगा उपेन्द्र श्रीवास्तव हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, लक्ष्मन सिंह के साथ खड्डा व पनियहवा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली एक व्यक्ति बैग में शराब लेकर बिहार जाने वाली ट्रेन पकड़ने के फिराक में खडडा स्टेशन पर बैठा है। इसकी सूचना मिलते ही पडरौना चौकी इंचार्ज मयफोर्स के साथ खड्डा स्टेशन पर पहुंच गये। जहां जीआरपी को देख तस्कर बैग छोड़कर भागना चाहा लेकिन जीआरपी ने उसे दबोच लिया।बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से 100 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गये शराब तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया चनपटिया थाना क्षेत्र के ग्राम खोरा वार्ड नं. 2 निवासी अमित वर्मा के तौर पर हुई। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए शराब तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ