कुशीनगर: अवैध शराब विक्रय/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द की गयी कार्यवाही

कुशीनगर: अवैध शराब विक्रय/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द की गयी कार्यवाही

कुशीनगर जनपद के थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रमेश पुत्र घुरन साकिन सनेरा मल छपरा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 538/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है


थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 05 नफर अभियुक्त 1. विरजा पुत्र गुल्ली, 2. परमहंश पुत्र उधव, 3.भोज प्रसाद पुत्र गरजन, 4.राजकुमार पुत्र त्रिवेणी, 5.विनोद प्रसाद पुत्र रामअवतार निवासीगण लाला गुरवलिया टोला मौहारी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 346,347,348,349,350/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामदास वर्मा पुत्र शंकर साकिन पिपरासी(पड़री पिपरपाती) थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 162/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्य विधिक कार्यवाही की जा रहा है
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त जीतउल्लाह खान पुत्र सईद साकिन परसौनी थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 316/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित 1.डी.एम. उर्फ आर्यन कुमार पुत्र अमरजीत प्रसाद 2,राजू पुत्र नकछेदन प्रसाद सा0 बगरादेउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 158/19 धारा 147,323,504,506,452, 354(B),376(D) IPC व 4/5पाक्सो एक्ट 3(1) द,ध,3(1)-1,3(2)5 एस0सी0/एस0टी0 व मु0न0 1054/12 धारा 279,337,338 भादवि, 3. राजू पुत्र नकछेदन प्रसाद सा0 बगरादेउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को0 अन्तर्गत मु0अ0सं0 234/19 धारा 366,376 IPC में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
थाना हाटा पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी हेमन्त चौहान पुत्र रामसुरत चौहान साकिन पगरा थाना हाटा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत  मु0न0 1054/12 धारा 279,337,338 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी कमलेश पुत्र शिवपूजन ग्राम महुलिया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 96/13 धारा 323,504,506 IPC  में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी चन्द्रिका पुत्र राम लक्षण चौहान साकिन डुमरा खुर्द जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत  मु0न0 1331/12 धारा 500,504,506 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
 जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 16 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गया
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –  सीज-01, कुल वाहन-71, शमन शुल्क-29700/-
2- वांरटियों की गिरफ्तारी-(03)
3- वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(03)
4- आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही मु0-08 , अभि0-08,  बरामदगी-140 ली0 कच्ची अवैध शराब।
5- जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल- 30


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ