कुशीनगर: जटहा बाजार पुलिस ने निर्मम हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

कुशीनगर: जटहा बाजार पुलिस ने निर्मम हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 


कुशीनगर जनपद के जटहां बाजार पुलिस द्वारा निर्मम हत्यारोपी वांछित अभियुक्त नंदलाल पुत्र जंग बहादुर साकिन माघी कोठिलवा थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर को मुकदमा अपराध संख्या  148/19 धारा 302 व 201 आईपीसी में गिरफ्तार कर जेल रवाना किया ।  बताते चलें कि विगत दिनों माघी कोठिलवा 
में सगे भाइयों द्वारा अपने भाई की कुदाल से हत्या करने के जुर्म में पति पत्नी जेल जा चुके हैं तथा नफर वांछित अभियुक्त बिहार प्रदेश में भागने की फिराक में था कि थानाध्यक्ष जटहा बाजार  अमरेंद्र कुमार कनौजिया वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंद लाल यादव उप निरीक्षक लल्लन यादव उप निरीक्षक रवि भूषण राय उप निरीक्षक मूलचंद प्रसाद हेड कांस्टेबल महेंद्र  यादव हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह कांस्टेबल रमेश पाल कांस्टेबल जालंधर ने भैरोगंज चौराहे से धर दबोचा तथा भाई के निर्मम हत्यारे को जेल भेज दिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ