कुशीनगर : मस्जिद में हुए विस्फोट के बाद बैरागी पट्टी गांव में पसरे डर का माहौल चौथे दिन सामान्य होता नजर आया। गुरुवार को लोग खेती-बारी के काम से घरों से निकलते दिखाई दिए। हालांकि किसी अपरिचित से बात करने से वे परहेज कर रहे थे। अलबत्ता मौका मिलने पर सहमी नजरों से इधर-उधर देखते हुए आपस में वे जरूर खुसर-पुसर करने से नहीं चूक रहे थे। घरों के बाहर बच्चे भी खेलते नजर आए।
गांव में संचालित परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे पहुंचे तो जरूर पर संख्या कम रही। सोमवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे गांव के पश्चिम दिशा में स्थित मस्जिद में अचानक तेज विस्फोट होने से गांव में दहशत फैल गई थी। आस-पास रहे लोग अनहोनी की आशंका से घबरा उठे थे। गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। अचानक बदली गांव की फिजा में दहशत घुल गई। डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे।
0 टिप्पणियाँ