लड़कियों से चैटिंग और एसपी के नाम का झांसा देकर वसूले रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लड़कियों से चैटिंग और एसपी के नाम का झांसा देकर वसूले रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार


लड़कियों से चैटिंग और एसपी के नाम का झांसा देकर वसूले रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार


रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई, एप्प की मदद से करता था लोगों से संपर्क, ट्रू कॉलर में लिख रखा था एसपी का नाम


चैटिंग का स्क्रीन शॉट होने की बात कहकर करता था ब्लैकमेल, फिर खुद को एसपी बताकर करता था उगाही


रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस पर इल्जाम है कि इसने खुद को रायपुर का एसपी बताकर एक व्यक्ति से 25 हजार रुपए ले लिए। आरोपी युवक का नाम ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत है। यह राजनांदगांव का रहने वाला है। आरोपी ने बिलासपुर के रहने वाले अमित खलखो को रायपुर एसपी का नाम लेकर डराया और पैसे ले लिए। इस शिकायत की जांच पर पुलिस राजनांदगांव से आरोपी का गिरफ्तार कर रायपुर ले आई। यहां एक और नई कहानी सामने आई।


एप की मदद से लड़की बनकर करता था चैट
आरोपी लोकेंटो नाम के एक एप की मदद से लोगों से संपर्क किया करता था। लड़की बनकर बातें किया करता था। इस बात-चीत या चैट का अपने पास स्क्रीन शॉट रख लेता था। ऐसा ही इस मामले में अमित खलखो के साथ हुआ। इसके बाद आरोपी ने से अमित को एसपी रायपुर बनकर कॉल किया। ट्रू कॉलर में भी रायपुर एसपी का नाम ही शो होने पर अमित ने कॉल पिक की। फोन उठाते ही आरोपी ने कहा कि मैं रायपुर एसपी बात कर रहा हूं।
जिस लड़की से आपने चैट किया था उसने आपकी शिकायत सिविल लाइंस थाने में की है। इस मामले को खत्म करने के लिए ज्ञानेश्वर सिंह के अकाउंट में पैसे डलवा दीजिए। अमित ने डर की वजह से 25 हजार रुपए जमा कर दिए। फिर बिलासपुर से अपने वकील दोस्तों के साथ रायपुर के सिविल लाइंस थाने में पहुंचा तो पता चला कि किसी लड़की ने उसके खिलाफ शिकायत नहीं की है और न ही एसपी ने उन्हें फोन किया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ