महिला थाना की एंटी रोमियो टीम द्वारा नारी जागरूकता अभियान पर जीजीआईसी पर पुलिस पाठशाला का किया आयोजन 

महिला थाना की एंटी रोमियो टीम द्वारा नारी जागरूकता अभियान पर जीजीआईसी पर पुलिस पाठशाला का किया आयोजन 


जनपद फतेहपुर में महिला थाना की एंटी रोमियो टीम द्वारा नारी जागरूकता अभियान पर जीजीआईसी पर पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल, सीओ सिटी महोदय, टीएसआई आशीष सिंह, एस एच ओ नमिता सिंह ,समाज सेविका सुनिधि तिवारी आदि मौजूद रहे और बालिकाओं की संख्या लगभग 300 थी जिसमें बालिकाओं को 112, 181, 1090 ,1098 और एंटी रोमियो सीयूजी नंबर 7839 862515 के बारे में जानकारी दी गई और उसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में नारी जागरूकता अभियान पर माता पुत्री अभियान  और पुलिस पाठशाला आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम महोदया समाज सेविका अनु पांडे और तपस्वी सिंह 1098 के सदस्य और एसएचओ नमिता सिंह मौजूद रहे जिसमें सभी लोगों को पुलिस नंबर 112 ,181 ,1090, 1098 और एंटी रोमियो सीयूजी नंबर 7839862515 के बारे में जानकारी दी गयी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ