मुकदमे की पैरवी से लौट रहे ससुर को बहू के भाई ने मारी गोली, वाराणसी ट्रामा सेंटर भर्ती

मुकदमे की पैरवी से लौट रहे ससुर को बहू के भाई ने मारी गोली, वाराणसी ट्रामा सेंटर भर्ती


दीवानी कचहरी से दहेज उत्पीड़न के से लौट रहे ससुर को बहू के भाई ने गोली मार दी।मामले में मुकदमे की पैरवी से लौट रहे ससुर को बहू के भाई ने गोली मार दी। एसपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना से सनसनी फैल गई। वारदात के बाद हमलावर तमंचा वहीं फेककर फरार हो गए। घायल बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। एसपी डा.धर्मवीर सिंह, एएसपी नगर प्रकाश स्वरुप पांडये व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है। घटना का कारण पति-पत्नी में चल रहा दहेज का मुकदमा बताया जा रहा है।


शहर कोतवाली के विंध्यपुरी कालोनी निवासी 60 वर्षीय राजाराम तिवारी के बेटे विनय तिवारी की शादी मार्च 2018 में पांडेयपुर निवासी रज्जू पांडेय की बेटी उपासना पांडेय से हुयी थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही घरेलू विवाद शुरू हो गया। विवाद के चलते पति-पत्नी अलग रहने लगे। पत्नी ने अप्रैल 2019 में शहर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया।


इसी मामले की बुधवार को पारिवारिक न्यायालय में सुनवाई थी। कोर्ट में राजाराम भी पैरवी को पहुंचे। बहू उपासना के साथ उसका चाचा धीरज पांडेय और भाई आलोक पांडेय पहुंचे थे। कचहरी से बाहर निकलते ही दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि आलोक पांडेय ने कट्टे से राजाराम पर गोली चला दी। बचने के प्रयास में गोली राजाराम के पीठ में लगी। उनके जमीन पर गिरते ही तमंचा वहीं फेंककर उपासना, आलोक और चाचा धीरज बाइक से भाग निकले।एसपी कार्यालय से दस मीटर दूरी पर गोली चलने से अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने घटनास्थल से बारह बोर का कट्टा बरामद किया है। एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अस्पताल पहुंचकर बुजुर्ग से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गयी है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ