मुलायम सिंह ने अखिलेश के साथ प्रदेश कार्यालय पर काटा 81 किलो लड्डू से बना केक

मुलायम सिंह ने अखिलेश के साथ प्रदेश कार्यालय पर काटा 81 किलो लड्डू से बना केक


समाजवादी पार्टी  के संरक्षक मुलायम सिंह यादव  आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश कार्यालय पर समर्थकों के बीच 81 किलो के लड्डू से बना केक काटा. मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को लेकर समाजवादी पार्टी  के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस मौके पर जिले स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.


मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी इस मौके को खास बनाने के लिए बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने ऐलान किया है कि नेताजी का जन्मदिन लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया जाएगा! प्रदेश कार्यालय पर केक काटने के दौरान उनके साथ अखिलेश यादव मौजूद रहे. हालांकि इस मौके पर शिवपाल यादव नहीं दिखे. हाल ही में शिवपाल यादव ने कहा था कि परिवार को एक करने के लिए वह सपा के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. लेकिन गुरुवार को अखिलेश ने गठबंधन से साप इनकार कर दिया है. शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालयों पर मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को एकता दिवस के रुप में मनाया गया. इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे को केक खिलाया.


सीएम और राज्यपाल ने दी बधाई


सीएम योगी ने सपा संरक्षक को जन्मदिन की बधाई दी. मुख्यमंत्री ऑफिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी गई. CM ऑफिस ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सक्रिय जीवन की मंगलकामना की है.


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी ट्वीट करके मुलायम सिंह यादव को बधाई दी. 


उन्होंने लिखा उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायमसिंहजी यादव को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं...परम कृपालु परमात्मा से उतम स्वास्थ्य, दीर्घ आयु तथा समृद्धि प्रदान करें ऐसी मंगलमय कामना करती हूँ.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ