फर्जी मंत्री बनकर सिफारिशी कॉल करने के दो शातिर अभियुक्तों को कोतवाली सदर पुलिस ने किया  गिरफ्तार 

फर्जी मंत्री बनकर सिफारिशी कॉल करने के दो शातिर अभियुक्तों को कोतवाली सदर पुलिस ने किया  गिरफ्तार 


पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन व मार्गदर्शन में कोतवाली सदर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आज दिनांक को फर्जी मंत्री व उनका पीआरओ बनकर सिफारिशी कॉल करने की घटना के दो शातिर अभियुक्तों 


1. गौरव शाक्य पुत्र महेंद्र कुमार
2. राजवीर सिंह पुत्र चरन सिंह 


को पलिया बस स्टैंड लखीमपुर से गिरफ्तार किया । 
गिरफ्तार अभियुक्तों में से राजवीर सिंह बस मालिक है तथा गौरव उसका सहायक कर्मचारी है। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके द्वारा दिनांक 23.11.19 को पुलिस अधीक्षक महोदया के सीयूजी नम्बर पर फर्जी मंत्री बनकर गौरीफंटा-पलिया से मथुरा चलने वाली बसों के संबंध में सिफारिशी कॉल की गई थी। जिसके संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली सदर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ