पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल ने थाना नौगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया । इस दौरान ने थाना कार्यालय, मालखाना, थाना परिसर, भोजनालय, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के विषय में जानकारी ली गयी। थाना परिसर में चन्दौली पुलिस द्वारा स्थापित "लघु कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र" का भी निरीक्षण किया गया तथा उक्त केन्द्र में संचालित विभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से बात कर अब तक के प्राप्त प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के उपरांत थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया तथा अन्य निर्देश भी दिए गए। अभिलेखों व शस्त्रों के रख रखाव सहित थाना परिसर की साफ सफाई हेतु सम्बन्धित अधिकारी गण व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
0 टिप्पणियाँ