पुलिस ने जाली नोट छापने के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जाली नोट छापने के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार


जनपद खीरी अन्तर्गत चंदनचौकी पुलिस द्वारा 1.5 लाख के जाली नोट सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। जिसके संबंध में 06 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन व मार्गदर्शन में दिनांक 25-11-19 को थाना चंदनचौकी पुलिस द्वारा सम्पूर्ण घटना के मुख्य अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र रामदास को भी गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर ग्राम मंगलपुरवा स्थित मोबाइल रिपेरिंग की दुकान से जाली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए।


बरामदगी


02 अदद प्रिंटर,01 अदद CPU, 01 अदद मॉनिटर/एलसीडी, 02 कैंची,01 लैपटॉप, 02 अदद माउस, 04 अदद पावर केबल,01 VGA केबल,02 USB केबल,01 एडॉप्टर, 500रु० के चार जाली भारतीय नोट, 500रु० का एक जाली नेपाली नोट,1000रु० का एक जाली नेपाली नोट, 01 नोट काटने का नस्तर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ