बहराइच: विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि भूमि की उपलब्धता के अनुसार ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित कराये जायें। यदि ऐसे स्थानों पर किसी प्रकार का अवैध कब्ज़ा है तो उसे हटवाया भी जाय। श्री सिंह ने प्रत्येक गाॅव में उपकरणों से सुसज्जित मल्टीपर्पज़ ओपेन जिम खोलने का भी निर्देश दिया। तालाब सुधार कार्य की समीक्षा के दौरान सांसद श्री सिंह ने निर्देश दिया कि तालाबों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधि.अभि. पीएमजीएसवाई को कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही एक दिवस का वेतन बाधित किये जाने का निर्देश दिया गया।
सांसद श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र पंचायतों से कार्य कराये जाने का सुझाव देने पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव प्राप्त होने पर कार्य आवंटित किया जायेगा। जनपद गोण्डा व बहराइच की 04 नदियों की सिल्ट सफाई के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में शासन को भेजे गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अपने स्तर से प्रयास करें। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान सरकार द्वारा संचालित वित्तपोषित स्वरोज़गार योजनाओं में बैंकों द्वारा अपेक्षित रूचि न लिये जाने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए बैंक प्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक आहूत कराये जाने की माॅग की गयी। कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के प्लेसमेन्ट कार्य में अपेक्षित सुधार लाये जाने हेतु डीएम को अलग से बैठक आयोजित कराये जाने का निर्देश दिया गया। सांसद बहराइच ने निर्देश दिया कि मनेरगा योजना के तहत हुए कार्यों की सूची जनप्रतिनिधि को उपलब्ध करायी जाय।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान विधायक महसी ने अनुरक्षण के लिए चयनित सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया। डीएम से अपेक्षा की गयी कि अनुरक्षित सभी सड़कों का स्थलीय सत्यापन कराकर यथास्थिति से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाय। सांसद कैसरगंज ने सुझाव दिया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगवाये जायें। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों भी इस कार्य में अपनी ओर से सहयोग प्रदान करें। पेंशन योजनाओं पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया कि सभी वंचित पात्र लोगों को आच्छादित किया जाय तथा लाभार्थी चयन के लिए ब्लाकों में शिविर आयोजित किये जायें।
बैठक के दौरान सांसद श्री सिंह ने सीएमओ व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिया कि कुष्ठ रोगियों का दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत कर इन्हें भी पेंशन योजनाओं से आच्छादित किया जाये साथ ही दिव्यांगता चिन्हाॅकन तथा एलमको कम्पनी के शिविर आयोजन की जानकारी जन प्रतिनिधियों को भी दी जाय। आवासीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सांसद बहराइच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुए कि सभी वंचितों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाय। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधि ने बताया कि कुछ स्थानों पर ग्राम प्रधानों के खाते में धनराशि आवंटित हो जाने से समस्या आ रही है। इस सम्बन्ध में डीएम से अपेक्षा की गयी कि अपने स्तर से जाॅच कराकर वस्तुस्थिति से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया जाये तथा सफाई कर्मियों का सत्यापन कराकर समानुपातिक आधार पर उनकी तैनाती की जाय।
सांसद श्री सिंह ने डीएम को यह भी निर्देश दिया कि जनपद में स्थित मेला, हाट बाज़ार, पूजा स्थल आदि ऐसे स्थान जहाॅ पर जनसमुदाय एकत्र होते हों, वहाॅ पर सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए सूची तैयार कर ली जाय। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट का समुचित प्रबन्ध कराये जाने पर भी बल दिया। पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान श्री सिंह ने निर्देश दिया कि पाइप पेयजल परियोजनाओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाये तथा आर्सेनिक प्रभावित ग्रामों में लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल के माकूल बन्दोबस्त भी किये जायें। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा के दौरान आवांटित बजट के सापेक्ष कम व्यय की स्थिति पाये जाने पर जनप्रतिनिधियों की ओर से अप्रसन्नजा व्यक्त करते हुए व्यय प्रगति में सुधार लाये जाने की अपेक्षा की गयी।
कृषि कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद श्री सिंह ने निर्देश दिया कि किसान पाठशाला के सम्बन्ध में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर पाठशाला के आयोजन से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स अपलोड किये जायें। सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि स्कूली बच्चों को स्वेटर का वितरण करा दिया जाय। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्य एवं रसद सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के साथ अलग से समीक्षा बैठक आहूत की जायेगी। इस अवसर पर अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आहवान किया कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद, प्रदेश व देश के विकास में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच सहित सम्पूर्ण देश में विकास हुआ है। हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम जनता जनार्दन की अपेक्षाओं पर खरे उतरे और समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें।
बैठक के अन्त में आभार ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने में जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त हुए सुझावों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि आगामी बैठक से पूर्व मा. जनप्रतिनिधियों की सभी अपेक्षाओं का समाधान करा दिया जाय।
इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, विधान परिषद सदस्य हाजी इमलाक खाॅ, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह व संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि समिति के सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ