स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता को समझते हुए इसके प्रति सौपी गई जिम्मेदारी को सभी संबंधित अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाना सुनिश्चित करें: DM

स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता को समझते हुए इसके प्रति सौपी गई जिम्मेदारी को सभी संबंधित अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाना सुनिश्चित करें: DM


कुशीनगर जनपद के स्वास्थ्य सेवाओं की   महत्ता को समझते हुए इसके प्रति सौपी गई जिम्मेदारी को सभी संबंधित अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाना सुनिश्चित करें और जो इसके लिए हर  संभव  प्रयास व्यक्तिगत तौर पर भी करें। स्वास्थ्य सेवाओं / टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही /अनदेखी न करें और अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से निभाते हुए अपनी सेवा मुहैया करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।  
         जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित सभागार  में नियमित टीकाकरण की टास् फोर्स / एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत पुरुषों की नशबंदी पखवाड़ा की आहूत बैठक की अध्यक्षता के दौरान दिये।  उन्होंने टीकाकरण के सम्बंध में जिला वेशिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को पूर्ण रूप से सहयोग करने का निर्देश दिए , 
       जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्द्यालयों में अभिवावक के साथ बैठ कर टिकाकरण के बारे में जानकारी दें। ताकि एक भी वच्चा टिका से वंचित न होने पाए।
   उन्होंने बताया कि पुरुष नशबंदी पखवाड़ा 21 नवंवर से 4 दिसंबर तक मनाया जाएगा,  उन्होंने कहा कि पुरुषों की है अब बारी परिवार नियोजन में है भागीदारी, इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्हें दूसरे वच्चे की पैदाइश हो उन्हें चिकित्सक गण पुरुषों को नशबंदी के बारे में जागरूक कर नशबंदी कराने हेतु  प्रेरित करने का कार्य करें, 
          जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी को वेइंग मशीन (वच्चों को तौल करने वाली) को शीघ्र क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सभी आंगन बाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता इसमें पाई जाती है तो इसके लिये आप सभी उत्तदारदायी होगें और आप सभी पर कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि अपने कार्य दायित्वो को पारदशर््िता के साथ सुनिश्चित करे ।
         
      इस दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण, अभियान सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। कार्यो में सुधार लाये जाने हेतु सचेत किया तथा कमियों के लिये आवश्यक निर्देश दिया।
    आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सुदर्शन सोनकर,  सी0एम0एस0 डा0 वजरंगी पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह,  संजय गुप्ता, वी0पी0 पाण्डेय, वीपी नर्सरियां, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र, डीपीआरी राघवेंद्र दिवेदी सहित सभी चिकित्सा प्रभारी आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ