उत्तर प्रदेश के इटावा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां अपने ट्रांसफर से नाराज एक दरोगा ने ने 65 किलोमीटर दौड़ लगाने की ठान ली. दरअसल दरोगा विजय प्रताप का ट्रांसफर थाना बिठौली के लिए कर दिया गया. बस इसी बात से नाराज होकर विजय ने दौड़कर थाना बिठौली तक पहुंचने की ठान ली.
हालांकि दौड़ लगाते हुए कुछ दूर जाने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया.
उन्होंने बताया कि निरीक्षण अधिकारी ने मेरा ट्रांसफर कर दिया जबकि एसएसपी महोदय ने मुझे पुलिस लाइन में रुकने को कहा था. प्रताड़ना से दुखी होकर मैं ट्रांसफर स्थल बिठौली जो 65 किलोमीटर दूर था वहां दौड़ कर जाने निश्चिय किया. उन्होंने कहा.'' मैं ट्रांसफर से नाराज था इसलिए दौड़ा, इसे आप मेरा गुस्सा या नाराजगी जो कहिए.'' इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
0 टिप्पणियाँ