अमेठी जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुलाबगंज चौराहा स्थित पुलिस बूथ के निकट बुधवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 38 वर्षीय जय श्री पत्नी बब्लू निवासी बहादुरपुर जायस को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं ट्रक सड़क के किनारे लगे दुकानदारों के बोर्ड को तोड़ते हुए बिजली के खम्भे से टकराकर रुक गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस बूथ पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ