उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए कैश के साथ पेटीएम,डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी मिलेंगे टिकट

उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए कैश के साथ पेटीएम,डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी मिलेंगे टिकट

कयी बार जल्दी-जल्दी में ऐसा होता है कि आपको बस पकड़नी पड़ती है और टिकट लेने के लिए आफके जेब में कैश नहीं होता या किसी वजह से आप एटीएम से कैश निकालना भूल जाते हैं. तो ऐसी स्थिति में अब घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत जल्द कैश के साथ पेटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट मिलने लगेगा. अब तक यूपी रोडवेज की बसों में सिर्फ कैश में ही टिकट लिए जाने की सुविधा है.


यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने एंड्रॉयड बेस्ट टच स्क्रीन जीपीएस सिस्टम से लैस ई-टिकटिंग मशीन (ईटीएम) ली है जिसका राजधानी लखनऊ रीजन में ट्रायल भी हो चुका है. कार्ड से भुगतान इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा. अन्य क्षेत्रों को भी मशीनों का आवंटन शुरू कर दिया गया है.


क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि एमडी राजशेखर के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी क्षेत्रों में टिकट के लिए इन आधुनिक मशीनों का उपयोग शुरू हो जाएगा. एंड्रॉयड मशीन होने से बस पर भी अफसरों की सीधी निगाह रहेगी.


उन्होंने बताया कि पहले चरण में 1000 ईटीएम लखनऊ रीजन के लिए आई है. सभी आठ डिपो चारबाग, कैसरबाग, अवध, आलमबाग, रायबरेली, हैदरगढ़, बाराबंकी, उपनगरीय में इन मशीनों का ट्रायल पूरा हो गया है. राजधानी के चार डिपो में 186 ई-टिकटिंग मशीनों (इटीएम) ने बसों में टिकट काटना भी शुरू कर दिया है. इस व्यवस्था के लागू होने पर बाहर से आने वाले यात्रियों को जहां फायदा होगा, वहीं किसी प्रकार की गलत घटना भी नहीं हो सकेगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ