यूपी के सबसे बड़े मुद्दे पर अखिलेश का आया बड़ा बयान, कहा- यह सब मतभेद भुलाकर सभी हो जाएं एकजुट   

यूपी के सबसे बड़े मुद्दे पर अखिलेश का आया बड़ा बयान, कहा- यह सब मतभेद भुलाकर सभी हो जाएं एकजुट   


लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिलकर प्रदूषण का सामना करने की बात कही है। साथ ही इसके लिए सरकार की विफलताओं को भी जिम्मेदार ठहराया है। सपा प्रमुख ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के आसपास का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है। ये खतरे की घंटी है। सरकार की विफलताओं का आंकलन भी होना चाहिए और इस समस्या से निपटने के लिए हर एक को सभी मतभेद मिटाकर एकजुट भी हो जाना चाहिए। सत्ताधारियों को याद रहे उन्हें भी इसी हवा में सांस लेनी है।
इससे पहले सोमवार सुबह प्रियंका गांधी लेट्स यूनाइट अगेन्स्ट पॉल्यूशन हैशटैग से ट्वीट करते हुए कहा था कि हमें एक कोशिश प्रदूषण के खिलाफ भी करनी होगी। साफ हवा हमारा हक है और हमारी जिम्मेदारी भी। कहा कि जैसे हम अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए तमाम काम करते हैं। जीवन बीमा लेते हैं, कसरत करते हैं। हमें एक कोशिश प्रदूषण के खिलाफ भी करनी होगी।
ऑ़ड-इवेन फॉर्मूला लाने पर विचार कर रही योगी सरकार
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर ऑड-इवेन फॉर्मूला लाने पर विचार कर रही है। प्रदेश सरकार में मंत्री मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और ट्रैफिक पुलिस को यूपी में ऑड-इवेन फॉर्मूले को लागू करने के निर्देश दे दिये गये हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ