कुशीनगर जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अचानक बरसात के कारण बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी व समस्त उपजिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए, रैन बसेरों में न सिर्फ सुविधाएं हो बल्कि इनका उपयोग जरूरतमंद लोगों द्वारा किया जाए। रैन बसेरों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थानाध्यक्षों के माध्यम से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कंबल वितरण एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाये जाए।
डॉ0 सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपॉलन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
0 टिप्पणियाँ