Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

छिपकर भाई बहन बनाते थे संबंध,पिता ने किया मर्डर,जानिए


जयपुर: अपराध पर लगाम लग पाना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन अपराधों को लेकर खबरें नही आती हो. वहीँ इनमें से कुछ खबरें तो ऐसी होती हैं जिन्हें जानने के बाद रूह काँप उठती है.


हवस की भूख आदमी को इतना अंधा कर देती है कि वह अपने रिश्तों की मर्यादा ही भूल जाता है और कुछ भी कर बैठता है. ऐसे में हाल ही में जो खबर है वह हवस के भूखे युवक और युवती की है जो रिश्ते में भाई-बहन हैं, लेकिन शारीरिक भूख की हवश ने उनको अंधा बना दिया और इसी के चलते दोनों ने दो साल तक शारीरिक सम्बंध भी रखे।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला पटना से सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर रिश्ते में लगने वाले भाई बहन हवस के चलते संबंध कायम कर लिए थे। जिसके बारे में परिवार वालों को पता चल गया था। परिजनों ने दोनो को काफी समझाय़ा लेकिन वो समझने का नाम ही नहीं ले रहे थे।


दोनो का प्यार अलग नहीं होना चाहता था। और इस बीच दोनो घर से भाग निकले।चितकोहरा ईलाके में किराए के मकान में रहने लगे। घर-गृहस्थी चलाने के लिए लड़का अपार्टमेंट में ही का काम करता था। प्लान बनाकर दोनो घर से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने खोज निकाला।


दोनों की बिगड़ती हालत को देखकर इलाज के लिए पास ही स्थित नर्सिग होम ले गए। परंतु वहां के डॉक्टरों ने हालत को नाजुक देख के  सुबह सात बजे लड़की की मौत हो गई। शाम को लड़के ने भी दम तोड़ दिया।


Post a Comment

0 Comments