जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कप्तानगंज में सम्पन्न

जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कप्तानगंज में सम्पन्न



 कुशीनगर जनपद के जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील कप्तानगंज में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 17 शिकायतों का निस्तारण किया गया। 
             जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फारियादियों की एक-एक कर शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि फरियादी को एक ही शिकायत को बार बार लेकर न आना पड़े। उसकी शिकायत का निस्तारण करते हुये शिकायतकर्ता से जानकारी की जाए कि वह शिकायत के निस्तारण से संतुष्ठ है, अथवा नहीं, शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायतों का निस्तारण है। 
   डॉ0 सिंह ने सर्व प्रथम विगत तहसील दिवसों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी सम्बन्धितों को लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण तत्काल करने का निर्देश दिये। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की प्रगति रिपोर्ट जिला प्रोवेशन अधिकारी से लेने पश्चात खण्ड विकास अधिकारी रामकोला, मोतीचक, कप्तानगंज सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आवेदन पत्रों को तत्काल जांच कर पत्रावली जिला प्रोवेशन कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को लेखपालों द्वारा किये जा रहे हड़ताल संबंधित जानकारी ली गयी, तथा कार्य न करने वाले लेखपालों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए।
        पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को फरियादियों द्वारा दिये गए आवेदन पत्रों पर गंभीर होकर समयान्तर्गत निस्तारण करने का निर्देश दिए।
       आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 51मामले,पुलिस के 13, विकास के 02, स्वास्थ्य के 01, अन्य 18, मामले सहित कुल 85 आवेदन पत्र प्रस्तुत हुये, जिसमे गुण दोष के आधार पर कुल 17 आवेदन पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 
इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुदर्शन सोनकर, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय पाण्डेय, डीसी मनरेगा प्रेमप्रकाश सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय व तहसील के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ