कुशीनगर जनपद के थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 12 नफर अभियुक्तों 1. सतीश भगत पुत्र रन्तनाथ भगत साकिन पारही थाना सिनहा जिला लोहरदंगा (झारखण्ड), 2. बन्धु राम पुत्र घुड़ा राम साकिन कुलकरी थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), 3. प्रदीप उरांव पुत्र भिन सरिया उरांव साकिन अलौदी थाना सिनहा जिला लोहरदंगा(झारखण्ड), 4. विश्वनाथ उरांव पुत्र स्व0 मगरा साकिन घाघरा कपोटुली थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), 5. राज्न्द्र प्रसाद पुत्र हरिप्रसाद साकिन तानाखुटी बेला गडा थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 6. लक्ष्मण ओड़ पुत्र कपिल ओड़ साकिन तानाखुटी बेला गडा थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड, 7. लालू महली पुत्र स्व0 मेघन महली साकिन हयामुनि थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 8. राज मोहन पुत्र बुधवां उरांव साकिन घाघरा थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), 9. अनिल पुत्र घूड़ा साकिन गोनिया थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 10. संतोला उरांव पुत्र गौझू उरांव साकिन मनातो थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 11. सुशील उरांव पुत्र चरवा उरांव साकिन अरांगी थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 12.घूड़ा उरांव पुत्र सनियां उरांव साकिन पलमा थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड) के कब्जो से 90 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत क्रमशः मु0अ0सं0 413/19,414/19,415/19,416/19,417/19,418/19,419/19,420/19,421/19,422/19,423/19,524/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी -
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र खेद्दू शर्मा साकिन महेशपुर मछरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 393/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना बिशुनपुरा -
थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र झुनझुन साकिन बांसगांव टोला खैरवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 15 शीशी(03 ली0) बन्टी बबली अवैध देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 250/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-( कुल-01)
थाना कोतवाली पडरौना -
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त छोटे उर्फ अरशद पुत्र असगर साकिन बसहिया बनबीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 312 बोर बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 573/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल- 02)-*
थाना हनुमानगंज–
थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तो 1.कैलाश पुत्र भिखारी साकिन नरकटवा थाना हनुमागंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 105/19 धारा 376,506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट, 2.नीतेश पुत्र स्व0 बैजनाथ साकिन भलुहिया थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 106/19 धारा 364B भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वारंटियों की गिरफ्तारी-(कुल- 07)-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 07 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 32 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में =
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही – कुल वाहन-29, शमन शुल्क-14200/-
2- आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही- मु0-14,अभि0-14, बरामदगी- कुल 100लीटर अवैध कच्ची शराब, 15 शीशी(03 ली0) बन्टी बबली अवैध देशी शराब।
3- 107/116 सीआरपीसी में कार्यवाही-(मु0-12, व्यक्ति-45)
4- वांछितों की गिरफ्तारी-(02)
5- वारंटियों की गिरफ्तारी-(07)
6- आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-मु0- 01,अभि0- 01, बरामदगी- एक अदद अवैध तमन्चा, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 312 बोर ।
7- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-56) ।
0 टिप्पणियाँ