कुशीनगर: अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने चोरी के 6 मोटरसाइकिल को किया बरामद,चार गिरफ्तार

कुशीनगर: अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने चोरी के 6 मोटरसाइकिल को किया बरामद,चार गिरफ्तार


कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  गौरव वंशवाल के कुशल पर्यवेक्षण में
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 03.12.2019 समय करीब 19.10 बजे बहादुरगंज पहुंचकर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि
दो मोटरसाईकिल बिना नम्बर की पर चार व्यक्ति आये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चारो व्यक्तियों को रोक लिया गया,उनके कब्जे से बरामद एक अदद होण्डा साईन व एक अदद होण्डा प्लस बरामद हुई।
मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके । कड़ाई से पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने बहादुर गंज सिवान में टावर के पास से गन्ने के खेत से चार चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कराया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 556/19 धारा 41,411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । विभागीय सूत्रों  से मिली खबर के मुताबिक बरामद किए गए दो पहिया वाहन में,
होण्डा साइन रंग काला चेचिस नं0 ME4JC739AK7011221, इंजन नं0 JC73E-7-2091099,.हीरो होण्डा स्पलेंडर प्लस रंग काला, चेचिस नं0 MBLA10EJ9HH31968, इंजन नं0 HA10EA99HH85333,.HF DELUXE रंग काला, चेचिस नं0 MBLHAW034K9E00612 व इंजन नं0 HA11ENK9E01861,.HF DELUXE रंग काला, चेचिस नं0 MBLHA11AZF9E05410 व इंजन नं0 HA11EKF9E04966,.हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला, चेचिस नं0 MBLHA10CGGHK47456 व इंजन नं0 HA10ERGHK54565,होण्डा साइन रंग स्लेटी, चेचिस नं0 ME4JC36609822810 व इंजन नं0 JC36E9358924 के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
अरविन्द कुमार यादव पुत्र रघुनन्दन ग्राम मिश्रौलीथाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ,नीरज सिंह पुत्र शर्मा सिंह ग्राम काकरपुर थाना नगर जिला गोपालगंज बिहार ,
.नसीर अंसारी पुत्र अमीर हसन सा0 जंगल जगदीशपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ,. कार्तिक पांडेय पुत्र श्री कृष्ण मोहन पांडेय ग्राम खड्डा खुर्द थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के रहने वाले हैं
गिरफ्तार करने वाली टीम- ,उ0नि0 रमेश पुरी ,.उ0नि0 आलोक कुमार ,का0 विमल यादव ,.का0 विपिन चौहान ,का0 विजयपाल सिंह ,का0 रामसिंह यादव,हे0का0 रणविजय सिंह,.का0 मनीष सिंह यादव
सेवरही पुलिस ने सात वारंटी को किया गिरफ्तार
थाना सेवरही पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटी  .बबलू उर्फ रुपेश पुत्र बच्चा सिंह साकिन राजपुर बगहा थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 542/15 धारा 363,506,336 भादवि,  सिद्धार्थ उर्फ छोटे पुत्र अलखदेव कुमार यादव व ,अलखदेव पुत्र स्व0 सुन्दर निवासीगण वार्ड न0 1
अम्बेडकरनगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 1075/17 धारा 308,324,323,504,506 भादवि 4. पौहारी पुत्र गनेशी भगत साकिन पिपरा मुस्तकील अगरवा थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 1806/130 धारा 308,323,504,506
भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी राधेश्याम पुत्र नरेश शर्मा साकिन सरीसहाँ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 352/17धारा 498 भादवि व ¾ DP ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी पवन पुत्र बुद्धू प्रसाद साकिन चिलगोडा धूसी थाना कसया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 320/14 धारा 147,148,149,323,302,307,325 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी रहमत अली पुत्र मुस्तफा साकिन अहलापुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 181/1/ धारा 363,366,376,368 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 31 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ