Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर/खड्डा: CAA कानून के समर्थन को लेकर किया गया जागरूक


खड्डा विधानसभा के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली में नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA के समर्थन को लेकर भाजपा आईटी विभाग के आनन्द सिंह की अगुवाई में पत्रक वितरित किया गया। आनन्द सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA सिर्फ नागरिकता देने के लिए है न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए। यह कानून केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने वर्षों से बाहर उत्पीड़न का सामना किया है और उनके पास भारत आने के अलावा और कोई जगह नही है।


इस दौरान जयप्रकाश सिंह, परमहंस सिंह, प्रभु गुप्ता, नन्दलाल वर्मा, रामदिहल चौहान, परमात्मा प्रजापति, नीतीश सिंह, श्रीराम सिंह, राहुल चौहान, द्विग्विजय सिंह, रमेश केशरी, घनश्याम केशरी, विजय सिंह, मिश्री गुप्ता, श्रीराम चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments