पती के अवैध संबंधों के शक में एक महिला कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसका जीता जागता उदाहरण कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां के एक गांव में ट्रैक्टर चालक पति की बिगड़ी आदतों से आहत पत्नी ने आधी रात में सोते समय ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट ही काटकर जख्मी कर दिया। चीख सुनकर पहुंचे घरवाले आनन-फानन इलाज के लिए लेकर गए। गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है, हालत गंभीर बताई जा रही है।
कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरया निवासी 30 वर्षीय गुलाब ईंट भटठे पर ट्रैक्टर चलाता है। गुलाब ने कुछ वर्ष पहले भट्ठे पर ही काम करने वाली एक युवती से शादी कर लिया था। इसके बाद से ही वह परिवार से अलग रहता है। गांव वालों के अनुसार दंपती के तीन बच्चे हैं और महिला इस वक्त गर्भवती भी है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को गुलाब भट्ठे से ट्रैक्टर चलाकर घर वापस आया और भोजन करके सो गया। पत्नी गुलाब के किसी अन्य औरत से अवैध संबंध के चर्चों को लेकर परेशान थी। आधी रात में सो रहे पति के प्राइवेट पार्ट को पत्नी ने ब्लेड से काट दिया। गुलाब की चीख सुनकर जब अन्य लोग पहुंचे तो उसकी पत्नी वहां से भाग चुकी थी।
आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में ईलाज चल रहा है। इस संबंध में एसओ अरविंद कुमार ने बताया घटना संज्ञान में है। गांव में जाकर घटना के बाबत जानकारी ली गई है। परिजन पीड़ित का इलाज करा रहे हैं। घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ