Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सीएम की ''ठोको'' वाली भाषा की वजह से यूपी में भड़की है हिंसा: अखिलेश यादव


नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर पूरे यूपी में हिंसा भड़की हुई है। इसपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि जो मौजूदा हालात हैं, उससे देश चिंतित हैं। इस बिल से बीजेपी ने ध्यान हटाना चाहती है। माहौल बिगाड़ने में सरकार शामिल है। हमने हमेशा शांति से प्रदर्शन करने की अपील की है।


योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि सीएम की ठोको वाली भाषा की वजह से हिंसा भड़की है। बीजेपी वालों ने माहौल बिगाड़ा है। वहीं राजनीति कर भी बीजेपी माहौल बिगाड़ रही है। दुनिया की कोई यूनिवर्सिटी नहीं बची जहां इसका विरोध ना हो रहा हो। सपा ने ऐसे कानून का पहले से ही विरोध किया है। उन्होंने कहा कि लोग नहीं चाहते हैं कि संविधान में छेड़छाड़ हो।


उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है। आज अर्थ व्यवस्था चौपट है। बीजेपी को समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि इतनी अर्छव्यवस्था कभी नहीं डूबी है।


Post a Comment

0 Comments